डंपर की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत आक्रोशित लोगों ने की एनएच- 31 को कीया जामकी
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहरस पाली चट्टी पर डंपर की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जिसके कारण एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास व आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त कराया।
- आक्रोशित लोगों ने जामकी एनएच- 31 लोगो की पुलिस ने की रफ्तार
केटी न्यूज/बलिया
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहरस पाली चट्टी पर डंपर की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जिसके कारण एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास व आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त कराया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सहरस पाली निवासी अवनीश प्रजापति उम्र 14 वर्ष पुत्र नंदलाल प्रजापति सोमवार की सुबह स्कूल जा रहा था कि विपरीत दिशा के तरफ से तेज गति से आ रहा डंपर ने उसे धक्का मार दिया। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे को जाम से समाप्त कराते हुए लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि एनएच- 31 मुख्य सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से दुकानदार द्वारा पटरी पर अतिक्रमण कर रखे गए गिट्टी बालू के कारण लड़के को ट्रक से बचने का जगह नहीं मिल पाया।
अतिक्रमण बनी हाइसे की वजह
बलिया। बलिया से लगायत बैरिया तक एनएच- 31 के विभिन्न चट्टी-चौराहों पर दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क के पटरी पर ही अतिक्रमण करके गिट्टी-बालू बेचा जाता है। दुकानदार ट्रक के ट्रक छोटी-बड़ी विभिन्न प्रकार की गिट्टियां एवं बालू मुख्य सड़क के पटरी पर ही बेचने के लिए फैलाकर रखते हैं।
जिसके कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शासन-प्रशासन के आलाधिकारी इस मुख्य सड़क से आते जाते रहते हैं। लेकिन मुख्य सड़क के पटरी से पीच सड़क तक बेतरतीब ढंग से फैले गिट्टी-बालू देखने के बाद भी इन दुकानदारों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता हैं।