करंट की चपेट में आने से भूतपूर्व सैनिक की मौत

करंट की चपेट में आने से भूतपूर्व सैनिक की मौत

केटी न्यूज/बलिया

शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर दियर नंबरी में बीती रात करंट की चपेट में आने से  भूतपूर्व सैनिक की मौत हो गई। शुक्रवार की शाम शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार किया गया। परिजनों का रोते—रोते बुरा हाल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार की रात लगभग दस बजे गांव में बिजली कटौती के दौरान केदार सिंह स्विच बोर्ड में

तार लगा रहे थे तभी अचानक करंट आ गई, जिससे केदार सिंह बुरी तरह घायल हो गए। आनन—फानन में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तथा शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। दूसरे दिन यानी शुक्रवार की शाम चार बजे शव का पोस्टमार्टम हुआ। केदार सिंह उम्र लगभग 60 बताई जा रही है। घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन है।