छत के रास्ते घर में घुसे चोरों लाखों के आभूषण व कीमती सामान पर चोरो ने किया हाथ साफ
छत के रास्ते घर में दाखिल हो चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी उठा ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना क्षेत्र के चंवर गांव में बीती रात जयनरायन सिंह के घर में छत के रास्ते दाखिल होकर चोरों ने 80 हजार नकदी समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर लिया।
केटी न्यूज/गाजीपुर
छत के रास्ते घर में दाखिल हो चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी उठा ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना क्षेत्र के चंवर गांव में बीती रात जयनरायन सिंह के घर में छत के रास्ते दाखिल होकर चोरों ने 80 हजार नकदी समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बीती रात्रि में जयनारायण सिंह घर के दरवाजे पर बाहर सोये थे परिवार के लोग ट्रांसफार्मर जलने से लाइट न होने से दो मंजिला मकान के छत पर सो रहे थे। बता दें कि घर के पिछवाड़े से छत के रास्ते मकान दाखिल हुए चोरों ने घर के चार कमरों का ताला तोड़कर उसमे रक्खे बक्शो को तोड़कर लाखो रुपये के दर्जनों की संख्या में सोने चॉदी के आभूषण एवं अस्सी हजार नकदी चोरी कर ली।
चोरी के बाद चोरों ने सीढ़ी का दरवाजा बंद करते हुए घर के पिछवाड़े के दरवाजे से बाहर निकल कर बाहर से दरवाजा बंद करके फरार हो गए।सुबह जागने पर घर के कमरों के टूटे दरवाजे बिखरे पड़े सामान को देखकर परिवार के लोगो को चोरी की घटना की जानकारी हुई
तो पैरों तले जमीन खिसक गई।मंगलवार की सुबह घर के पिछवाड़े झाड़ियों के पास तीन बक्से टूटी अवस्था में पड़े मिले।गृहस्वामी ने बताया कि आभूषण लड़की की शादी के लिए रखे गए थे।इस संबंध थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय कौशल्या सिंह पत्नी जयनारायण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।