असंतुलित होकर बाइक गड्ढे में पलटी, युवक की मौत

असंतुलित होकर बाइक गड्ढे में पलटी, युवक की मौत

केटी न्यूज /बलिया

सिंकदरपुर। थाना क्षेत्र के करमौता गांव के समीप बुधवार- गुरुवार की देर रात गड्ढे में बाइक पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। वही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के  नवानगर गांव निवासी

अनुराग पासवान (22)पुत्र अतुल पासवान बुधवार की शाम बाइक से कहीं गया हुआ था। वापस घर लौटते समय बुधवार- गुरुवार की देर रात को अभी करमौता गांव के समीप पहुंचा ही था की अचानक असंतुलित होकर गड्ढे में बाइक पलट गई। जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है, उधर जैसे ही परिजनों को मालूम हुआ तो उनका रोते-रोते बुरा हाल है।

अनुराग की मौत से करमौता गांव में मातम पसरा हुआ है। सिकंदरपुर थानाध्यक्ष ने बताया बुधवार गुरुवार की रात लगभग ढाई बजे गड्ढे में बाइक पलट जाने से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया गया है।