मुंडन संस्कार में गए युवक का तीसरे दिल मिला शव

मुंडन संस्कार में गए युवक का तीसरे दिल मिला शव

केटी न्यूज/बलिया/हल्दी

क्षेत्र के हांसनगर गंगा घाट पर बुधवार को मुंडन संस्कार में गए युवक का शव तीसरे दिन सुबह गंगा के बिहार घाट के पास मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। हल्दी गांव निवासी सुरेश सिंह का लड़का रितेश उर्फ आकाश सिंह (22) बुधवार की सुबह गांव से एक मुंडन संस्कार में लड़को के साथ हंसनगर गंगा घाट पर गया था।

जब शाम तक घर नहीं आया तो परिजन परेशान हो उसको ढूढते हुए गंगा घाट पहुंचे जहां परिजनों को रितेश के कपड़े मिले। जिससे परिजनों को शक हुआ की कहीं रितेश गहरे पानी में तो नहीं चला गया क्योंकि उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था।परिजनों में इसकी लिखित सूचना पुलिस को देकर गुहार लगाई।

जिस पर पुलिस मामले को जांच में जुट गई तो वहीं मछुआरे व अन्य तैराकी करने वाले लोग गंगा में युवक को ढूंढने लगे। लेकिन युवक का कही पता नहीं चला। तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह पता चला कि गंगा के बिहार घाट पर किनारे एक युवक का शव मिला है। जिसकी पहचान परिजनों ने रितेश के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।वही युवक के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।