जिले की तीन लड़कियां स्नान के दौरान प्रयागराज के संगम घाट पर डूबी, मौत
-दो का शव हुआ बरामद, एक को गोताखोरों ने बचाया
- मौसी के यहां किसी पूजा में भाग लेने गई थी दो सगी बहनें व मामा की लड़की
केटी न्यूज/प्रयागराज/बलिया।
परिवार संग प्रयागराज संगम घाट पर स्नान करने गई बलिया जिले की तीन लड़कियां रविवार को डूब गई। तीनों के डूबते ही घाट पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक लड़की को बचा लिया, जबकि दो लड़कियों की लाशें बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली के हुसेनाबाद निवासी प्रीति 15 वर्ष अपनी बड़ी बहन प्रिया 18 पुत्री अनिल गोंड के साथ प्रयागराज में निवास कर रही अपनी मौसी के यहां किसी पूजा में भाग लेने रविवार को गई हुई थी। जिसके साथ मामा की लड़की प्रियंका 18 पुत्री सुभाष गोंड निवासी चितबिसाव थाना सहतवार भी गई हुई थी।
जहां तीनों अपने रिश्तेदारों के साथ प्रयागराज के संगम घाट पर स्नान करने गई हुई थी। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूबने लगी। आसपास के लोगों ने प्रिया को बचा लिया। जबकि प्रीति व प्रियंका का शव गोताखोर के अथक प्रयास के बाद बरामद हुआ।
सोमवार को प्रीति और प्रियंका के शव का अंतिम संस्कार प्रयागराज में परिजनों द्वारा किया गया। घटना के बाद रिश्तेदारी व परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।