पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की मौत

पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की मौत

केटीन्यूज/बलिया

रसड़ा-बलिया मार्ग के अमहर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की शाम  तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर युवा दम्पति की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारकर भाग रही पिकअप को बाइक सवार युवकों ने कोटवारी मोड़ के समीप पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है।

उधर घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों का रोते—रोते बुरा हाल है। वीर बहादुर राम उम्र 22 वर्ष पुत्र जवाहिर तथा उनकी पत्नी संध्या देवी उम्र 20 वर्ष पंडितपुरा संवरा रसड़ा से अपने गांव जा रहे थे। अभी अमहर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं टक्कर मारकर भाग रही पिकअप को बाइक सवार युवकों ने कोटवारी मोड़ के समीप पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े। दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।