केटी न्यूज़, रोहतास।
लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले भोजपुरी सीने स्टार पवन सिंह की आशीर्वाद यात्रा सह रोड शो में युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। आशीर्वाद यात्रा के तहत मंगलवार को उन्होंने बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दनवार से रोड शो की शुरुआत की।
इसके बाद काराकाट प्रखंड के दनवार, ओसांव, सिकरियां के बाद नगर पंचायत गोड़ारी में पवन सिंह का काफिला पहुंचा। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और आगे बढ़ते गये। भीड़ को काबू करने में पुलिस- प्रशासन के अधिकारी को काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ रही थी। जगह- जगह लोगों ने उन्हें पुष्पमाला भेंटकर उनका स्वागत किया।
पूजा अर्चना के साथ की गई शुरुआत
आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत दनवार गांव स्थित कालीमंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई। थानाध्यक्ष मितेश कुमार व फूलदेव चौधरी के साथ लगभग सभी पुलिस के अधिकारी व सुरक्षा बल के लोग तैनात दिखे। वहीं उजले रंग की खुली कार में नासरीगंज पहुंचे पर सिने स्टार की एक झलक पाने को युवा एवं उनके समर्थक बेताब दिखे। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी से आशीर्वाद लिया और सबका अभिवादन स्वीकार किया।
जेसीबी से की पुष्प की वर्षा
कछवां, कैथी होते हुए सवारी चॉक पर पहुंचने पर वार्ड सदस्य राजू तिवारी ने उनका भव्य स्वागत किया। जबकि नोखा में पवन का काफिला मुख्य सड़क डग पुल से चलकर बस स्टैंड, महावीर स्थान होते हुए नासरीगंज मोड़ तक गुजरा। उत्साहित समर्थक जेसीबी से पवन सिंह पर पुष्प की वर्षा करते रहे। इसके बाद काफिला राजपुर प्रखंड में प्रवेश कर गया।
क्षेत्रीय कलाकारों ने माला पहनाकर किया स्वागत
राजपुर चौक पहुंचने पर क्षेत्रीय कलाकारों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। राजपुर से अकाढ़ीगोला, डालमियानगर होते शाम पांच बजे डेहरी स्टेशन रोड पहुंचे, जहां पहले से मौजूद समर्थकों ने फूलमाला पहना स्वागत किया।यहां से पवन का काफिला सोन पुल पार कर औरंगाबाद जिले के सोननगर के लिए रवाना हो गया।