चोरी की 21 बाइक समेत अंतरराष्ट्रीय चोरों का गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

केटी न्यूज/बहराइच
जनपद की रुपईडीहा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रुपईडीहा पुलिस ने 21 चोरी की बाइक समेत चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये चोर भारत से बाइको की चोरी कर जंगल के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचते थे।
भारत नेपाल सीमा पर जांच के दौरान रुपईडीहा पुलिस ने इन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।बहराइच पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया साथ ही इनकी निशानदेही पर चोरी की अन्य बाइक जंगल के निकट खंडहर से बरामद की,, कुल चोरी की 21 बाइक बरामद हुई जिन्हें पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है,,पुलिस ने तीनों बाइक चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया की रूपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर आईसीपी चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह की टीम बुधवार रात को आने जाने वाले लोगों की तलाशी कर रही थी इसी दौरान पुलिस को कुछ युवक संदिग्ध लगे तो इस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की,, पूछताछ में सभी ने बाइक चोरी की होने और जंगल से सटे चकिया रोड बक्शी गांव में स्थित खंडहर में 20 अन्य बाइक रखने की जानकारी दी
एसपी ने बताया कि सभी बाइक बरामद कर ली गयी है और सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है जबकि बरामद बाईकों को सीज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला ने बताया कि बाइक चोर बहराइच जिले के साथ सीतापुर, बाराबंकी और लखनऊ से बाइक की चोरी करते थे। इसके बाद सभी नेपाल में जंगल के रास्ते बाइक की बिक्री कर देते थे।