जेठ ने रिश्ते को किया शर्मसार, बहु ने उठा डाला ख़ौफ़नाक कदम
संभल जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।घटना संभल जिले के बबराला की है।जेठ छोटे भाई की पत्नी के कमरे में रोज रात को घुस आता था ।
केटी न्यूज़/संभल
संभल जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।घटना संभल जिले के बबराला की है।जेठ छोटे भाई की पत्नी के कमरे में रोज रात को घुस आता था ।परेशान बहू ने ही जेठ की हत्या की साजिश रच डाली। हत्या करने के बाद जेठ का शव फांसी के फंदे से लटका दिया।
छह दिन पहले संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के कस्बा बबराला के मोहल्ला शिवपुरी निवासी पीयूष शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। मृतक के छोटे भाई ने अपने ही परिवार के तीन लोगों के खिलाफ गुन्नौर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें बताया गया था कि लंबे समय से जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा है और इस विवाद के चलते भाई की हत्या की गई है। पुलिस इस घटना की पड़ताल करने पहुंची।
जब संभल पुलिस ने इस पूरी घटना क्रम का खुलासा किया तो चौंकाने वाली खबर सामने आई। मृतक के छोटे भाई की पत्नी ने ही सुपारी देकर अपने जेठ की हत्या करवा दी थी। उसका आरोप था कि वह उस पर गलत नजर रखता था और उससे दुष्कर्म किया करता था। महिला ने बताया कि इसी की वजह से परेशान होकर उसने अपने साथी भद्रेश और राजू के साथ जेठ की दोस्ती कराई। दोनों युवकों ने महिला दोस्त के जेठ को मारने से पहले खूब शराब पिलाई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।किसी को हत्या का शक ना हो इसलिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। घटना के खुलासे के बाद महिला और उसके दोनों दोस्त, तीनों को जेल भेज दिया है।