बिग ब्रेकिंग-गोरखपुर के रहने वाले प्रभात पांडेय कांग्रेस दफ्तर में मिले बेहोश,अस्पताल में हुई मौत
गोरखपुर के रहने वाले प्रभात पांडेय कांग्रेस दफ्तर में बेहोश मिले।कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गोरखपुर से लखनऊ पहुंचे एक शख्स की मौत हो गई।
बिग ब्रेकिंग
केटी न्यूज़/लखनऊ
गोरखपुर के रहने वाले प्रभात पांडेय कांग्रेस दफ्तर में बेहोश मिले।कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गोरखपुर से लखनऊ पहुंचे एक शख्स की मौत हो गई। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
प्रभात पांडेय की मौत की खबर सुनते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अस्पताल पहुंचे। अजय राय ने कहा कि पुलिस ने कांग्रेसियों के रास्ते में नुकीली कील वाले बैरिकेड लगाए थे और वो खुद पुलिस की धक्का-मुक्की में बेहोश हो गए थे। उधर पुलिस का कहना है कि प्रभात के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
ब्रजेश पाठक ने इस दौरान कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद प्रभात की मौत की असल वजह पता चल जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बयान देते हुए मांग की कि सरकार इस पूरे मामले की जांच कराए।मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। वीडियोग्राफी के जरिए मृतक का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी।