सड़क किनारे लावारिस मिली नवजात बच्ची, ग्रामीण महिला ने लिया गोद

रोहतास। रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के कुसहीं मार्ग पर शुक्रवार को राहगीरों ने ब्रह्मस्थान के पास एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी।

सड़क किनारे लावारिस मिली नवजात बच्ची, ग्रामीण महिला ने लिया गोद

केटी न्यूज़/ रोहतास 

रोहतास। रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के कुसहीं मार्ग पर शुक्रवार को राहगीरों ने ब्रह्मस्थान के पास एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी। जब लोग नजदीक गए, तो देखा कि एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी सड़क किनारे पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। कुछ लोगों ने सासाराम चाइल्ड केयर सेंटर को भी इसकी सूचना दी। 

जैसे-जैसे शाम होने लगी और न पुलिस पहुंची, न ही चाइल्ड केयर विभाग के कोई अधिकारी, तो ग्रामीणों को चिंता होने लगी। बताया जा रहा है कि किसी मां ने नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ दिया था। बच्ची के शरीर पर कीड़े घूम रहे थे, जिससे वह दर्द में रो रही थी। वहां मौजूद महिलाओं ने उसे गोद में उठाकर साफ किया और देखभाल शुरू की। विभाग की टीम न पहुंचने पर एक महिला ने बच्ची की देखभाल का वादा किया और उसे गोद लेने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक संबंधित विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंचे थे।