शौच कर लौट रहे अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारा, मौत
नेशनल हाईवे 319 मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर शाम करीब सात से आठ बजे के बीच कोचस-बक्सर रोड में ग्राम भगतगंज के समीप शौच कर लौट रहे अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए । सूत्रों के मुताबिक घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नेशनल हाईवे 319 मुख्य मार्ग पर कोचस-बक्सर रोड में ग्राम भगतगंज के समीप गुरुवार को देर शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच सड़क के किनारे कार खड़ी की गई थी ।

केटी न्यूज/ सासाराम
नेशनल हाईवे 319 मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर शाम करीब सात से आठ बजे के बीच कोचस-बक्सर रोड में ग्राम भगतगंज के समीप शौच कर लौट रहे अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए । सूत्रों के मुताबिक घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नेशनल हाईवे 319 मुख्य मार्ग पर कोचस-बक्सर रोड में ग्राम भगतगंज के समीप गुरुवार को देर शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच सड़क के किनारे कार खड़ी की गई थी । कार में सवार नटवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरांव निवासी स्वर्गीय बाबूलाल राम के करीब 60 वर्षीय पुत्र धर्मदेव राम शौच करने चले गए ।
जब शौच कर वे खड़ी कार के तरफ लौट रहे थे,तो अचानक अज्ञात वाहन ने धर्मदेव राम में जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए । आनन फानन की स्थिति में घटित घटना को देखते हुए कार में सवार उनके साथ अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जख्मी श्री राम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में इलाज के लिए भर्ती कराया । लेकिन इलाज के क्रम में श्री राम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । घटना की सूचना मिलते ही दिनारा पुलिस अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया । तत्पश्चात पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके परिजनों के समक्ष मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया । इसकी जानकारी दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि यह हादसा अज्ञात वाहन से हुआ है । अज्ञात वाहन घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहा ।