ढ़काईच के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो की मौत
शुक्रवार के दोपहर एनएच 922 पर छोटका ढ़काईच के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी व कृष्णब्रम्ह थाना मोके पर पहुंची और शव की पहचान में जुट गई।

केटी न्यूज / डुमरांव
शुक्रवार के दोपहर एनएच 922 पर छोटका ढ़काईच के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी व कृष्णब्रम्ह थाना मोके पर पहुंची और शव की पहचान में जुट गई। दो मृतकों में एक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नोनिया पुरा गांव निवासी संतोष नोनिया (40) पिता जनार्दन नोनिया के रूप में हुई है। वहीं दूसरे की पहचान की जा रही है। वहीं पुलिस फरार वाहन की पहचान कर में जुट गई। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि पहचान के गई युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं फरारा वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंघाल जा रहा है।