हाई टेंशन तार बना खतरा, पंचायत भवन निर्माण स्थल पर मजदूर झुलसा, आक्रोश तेज

मंगराव पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के पास गुजर रहा हाई टेंशन तार शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना का कारण बनते-बच गया। दोपहर करीब 12 बजे भवन निर्माण में छड़ सेटिंग का काम कर रहे मजदूर काशीराम, जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के निवासी बताए जाते हैं, अचानक उस समय गंभीर रूप से झुलस गए जब उनके हाथ में पकड़ी छड़ का संपर्क ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से हो गया। तेज विद्युत प्रवाह की चपेट में आते ही काशीराम मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

हाई टेंशन तार बना खतरा, पंचायत भवन निर्माण स्थल पर मजदूर झुलसा, आक्रोश तेज

केटी न्यूज/राजपुर

मंगराव पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के पास गुजर रहा हाई टेंशन तार शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना का कारण बनते-बच गया। दोपहर करीब 12 बजे भवन निर्माण में छड़ सेटिंग का काम कर रहे मजदूर काशीराम, जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के निवासी बताए जाते हैं, अचानक उस समय गंभीर रूप से झुलस गए जब उनके हाथ में पकड़ी छड़ का संपर्क ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से हो गया। तेज विद्युत प्रवाह की चपेट में आते ही काशीराम मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सहकर्मियों ने पहले प्राथमिक घरेलू उपचार किया, जिसके बाद घायल मजदूर को तत्काल एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।

घटना के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि कई महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन बार-बार आग्रह करने के बावजूद हाई टेंशन तार को अभी तक नहीं हटाया गया। मजदूरों का आरोप है कि निर्माण स्थल पर यह तार किसी भी वक्त बड़ा हादसा करा सकता है।

उधर, निर्माण एजेंसी के कर्मियों ने बताया कि बिजली विभाग को तार हटाने के लिए पहले ही सूचित किया जा चुका है, लेकिन विभागीय कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। स्थानीय लोगों और मजदूरों ने प्रशासन से जल्द से जल्द हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी गंभीर दुर्घटना को रोका जा सके।