पैसेंजर ट्रेन गुजरने के दौरान तीन इंच चटकी रेल पटरी, हादसा टला

पैसेंजर ट्रेन गुजरने के दौरान तीन इंच चटकी रेल पटरी, हादसा टला
चटकी हुई रेल पटरी

- की-मैन ने दी स्टेशन मास्टर और दानापुर रेल कंट्रोल रूम को सूचना

- दो घंटे बाद शुरू हुआ ट्रैक मरम्मति का कार्य

केटी न्यूज/गाजीपुर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- दानापुर रेल खंड के बाराकला हाल्ट के अप लाइन के पोल संख्या 677/10 के पास गुरुवार की सुबह उस वक्त हादसा टल गया, जब पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के दौरान रेल पटरी करीब तीन इंच तक चटक गई। हालांकि, इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। मामले की जानकारी सबसे पहले एक की-मैन को मिली। जो पैसेंजर ट्रेन गुजरने के बाद पैट्रोलिंग पर निकला था। की-मैन ने मामले की जानकारी दानापुर रेल कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रैक मरम्मति के लिए टीम को भेजा गया। 

बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन गुजरने के बाद पेट्रोलिंग कर रहे की-मैन हंस नारायण की नजर टूटी रेल पटरी पर पड़ी, तो उसने इसकी सूचना रेल के अधिकारियों के साथ स्टेशन मास्टर को दी। पटरी चटकने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। दानापुर रेल कंट्रोल रूम में पटरी चटकने की सूचना पर तकनीकी कर्मचारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद पटरी का मरम्मत कर रेल परिचालन पूर्ण रुप से सुचारू कराया गया। इस बीच रेल लाइन में कोई भी ट्रेन के आवागमन न होने पर रेल परिचालन पर इसका खासा असर नहीं पड़ा। इस दौरान रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को कॉशन के जरिए धीमी गति से रवाना किया गया। 

की-मैन हंस नारायण ने बताया कि सुबह अप लाइन पर पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के बाद करीब साढ़े पांच बजे विद्युत पोल संख्या 677/10 के पास रेलवे ट्रैक चटका हुआ मिला। जिसकी सूचना रेल कंट्रोल बोर्ड को देते हुए मरम्मत कराए गया। सुबह 7:30 बजे तक मरम्मत कर रेल परिचालन पुनः शुरू कर दिया गया। मरम्मत के दौरान दिल्ली हावड़ा रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को काशन के जरिए धीमी गति से गुजारा गया। ट्रैक मैन पवन कुमार दुबे ने बताया कि रेल पटरी चटकने के बस उसकी मरम्मत कर दी गई। जिसके कारण रेल परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।