तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर, गाड़ी छोड़ फरार हुआ चालक

राजपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जलहरा-कौवा खोंच मुख्य पथ पर अहियापुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक पर पीछे बैठे 65 वर्षीय महेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक विकास यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।

तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर, गाड़ी छोड़ फरार हुआ चालक

-- अहियापुर के पास हुआ दर्दनाक हादसा, बोलेरो जब्त, चालक की तलाश में पुलिस जुटी

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जलहरा-कौवा खोंच मुख्य पथ पर अहियापुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक पर पीछे बैठे 65 वर्षीय महेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक विकास यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रसेन पंचायत के श्यामपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह और रोहतास जिला के भगतगंज गांव निवासी विकास यादव अपने रिश्तेदार के यहां अहियापुर आए हुए थे। श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद दोनों एक ही बाइक से जलहरा की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव से बाहर मुख्य पथ पर पहुंचे, जलहरा की दिशा से बेकाबू रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद आसपास के लोग घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे। कुछ ही क्षणों में अहियापुर के कई ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। हादसे के बाद बोलेरो चालक अपनी गाड़ी सड़क पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को राजपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने 65 वर्षीय महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे श्यामपुर गांव में मातम छा गया।दूसरी ओर गंभीर रूप से जख्मी विकास यादव को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

अपर थाना अध्यक्ष शिवकुमार मंडल ने बताया कि हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से बोलेरो और क्षतिग्रस्त बाइक को थाने लाया गया है। बोलेरो जब्त कर ली गई है और उसके आधार पर चालक एवं वाहन मालिक की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।राजपुर-अहियापुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का लगातार खतरा बना रहता है, और इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।