तेज रफ्तार बनी मौत का कारण, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर
एनएच-922 पर रामगढ़ के समीप सोमवार की देर रात रफ्तार और लापरवाही ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। साइकिल और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

केटी न्यूज/डुमरांव
एनएच-922 पर रामगढ़ के समीप सोमवार की देर रात रफ्तार और लापरवाही ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। साइकिल और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रह्मपुर से लौट रहे ग्रहथा कला निवासी 51 वर्षीय लाल मोहर बिंद अपनी साइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान ग्रहथा खुर्द निवासी भोला पासवान (पिता-राम बलिराम) अपने साथी भगत राम (35 वर्ष) के साथ बाइक पर लौट रहे थे। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार लाल मोहर बिंद और बाइक चालक भोला पासवान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पीछे बैठे भगत राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल भगत राम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
गांव में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सांत्वना देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने-अपने परिवार के सहारे थे और अचानक हुए इस हादसे ने सब कुछ उजाड़ दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क पर नियंत्रण खोना ही दुर्घटना का मुख्य कारण सामने आया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके।