रामपुर स्थित देवल-नागपुर सड़क की दुर्दशा, ग्रामीणों में आक्रोश

चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित देवल मोड़ से राजपुर के नागपुर तक जाने वाली सड़क इन दिनों बदहाली की जीती-जागती मिसाल बन चुकी है। कभी यह मार्ग प्रखंड के आधा दर्जन गांवों को राजपुर, नागपुर होते हुए चौसा-कोचस स्टेट हाइवे व दिनारा मार्ग से जोड़ने वाला अहम संपर्क पथ था। मगर अब इसकी हालत ऐसी हो गई है कि वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह पानी से भरे गड्ढों में सड़क ही गायब हो गई है। बरसात के दिनों में यह समस्या और भयावह हो जाती है।

रामपुर स्थित देवल-नागपुर सड़क की दुर्दशा, ग्रामीणों में आक्रोश

केटी न्यूज/चौसा  

चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित देवल मोड़ से राजपुर के नागपुर तक जाने वाली सड़क इन दिनों बदहाली की जीती-जागती मिसाल बन चुकी है। कभी यह मार्ग प्रखंड के आधा दर्जन गांवों को राजपुर, नागपुर होते हुए चौसा-कोचस स्टेट हाइवे व दिनारा मार्ग से जोड़ने वाला अहम संपर्क पथ था। मगर अब इसकी हालत ऐसी हो गई है कि वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह पानी से भरे गड्ढों में सड़क ही गायब हो गई है। बरसात के दिनों में यह समस्या और भयावह हो जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई। परिणामस्वरूप यह अब गड्ढों का मैदान बन गया है। देवीडीहरा निवासी अधिवक्ता बृजराज सिंह, गजधरा निवासी विनोद कुमार पाठक, सिद्धनाथ पाठक, मुन्ना ठाकुर, रसूलपुर निवासी प्रभुनाथ सिंह व गिरीश सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन इस सड़क पर बाइक व छोटी गाड़ियों के पलटने से लोग घायल हो रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों व बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग चौसा प्रखंड ही नहीं बल्कि राजपुर और आसपास के कई क्षेत्रों के लिए जीवन रेखा के समान है। इसके बावजूद विभागीय उदासीनता के कारण इसकी सुध नहीं ली जा रही है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क की मरम्मत की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों का साफ कहना है कि जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के वक्त ही इस सड़क को दुरुस्त कराने का आश्वासन देते हैं, लेकिन बाद में कोई ध्यान नहीं देते। अब ग्रामीण प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि आवागमन सुचारु हो सके।