गोलगप्पा खाने गए मध्य प्रदेश के युवक के कार से बक्सर में आभूषण चोरी

बक्सर के ज्योति चौक पर मध्य प्रदेश के एक युवक के नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है।

गोलगप्पा खाने गए मध्य प्रदेश के युवक के कार से बक्सर में आभूषण चोरी

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के ज्योति चौक पर मध्य प्रदेश के एक युवक के नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के टेमनी गांव निवासी उमेश शर्मा नामक युवक बक्सर निवासी अपने रिश्तेदार दीपक शर्मा के यहां किसी शादी समारोह में शामिल होने आया था।

रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह ज्योति चौक के पास सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर गोलगप्पा खा रहा था, इसी दौरान चोरों ने उसके कार्य से आभूषण और नगदी से भरा बैग चुरा लिया।

युवक जब लौट कर आया और कार में अपना बैग नहीं पाया तो पहले तो चारों तरफ खोजबीन की बाद में चोरी की बात समझ में आने पर नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उक्त बैग में 27 हजार नगद रुपए के अलावा सोना और चांदी के लाखों रुपए मूल्य के आभूषण था। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।