डीके कॉलेज में शुरू हुआ एनसीसी कैंप
स्थानीय डीके कॉलेज परिसर में बुधवार से 30 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा जिलेभर के विभिन्न स्कूल कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय डीके कॉलेज परिसर में बुधवार से 30 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा जिलेभर के विभिन्न स्कूल कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के लिए कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप एनसीसी 30 बिहार बटालियन बक्सर के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ है। 10 दिनों तक चलने वाले इस विशेष कैंप में कैडेट्स को परेड के अलावे मैप रीडिंग, वेपेन टेªनिंग, सोसल वर्क, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान के अलावे विशेष रूप से ड्रोन व इनडोर सूटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कमान अधिकारी ने बताया कि इस कैंप में बेहतर करने वाले कैडेट्स का चयन कर गु्रप स्तर पर आयोजित होने वाले कैंप में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंप में कैडेट्स के स्कील को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। कैंप का आयोजित कराने में सीएचएम राहुल कुमार सिंह के अलावे एनसीसी के सभी पदाधिकारियों तथा स्कूल कॉलेजों के एनसीसी शिक्षक सक्रिय भूमिका निभा रहे है। बुधवार को ओपनिंग ऐड्रेस के दौरान कमान अधिकारी ने कैडेट्स को एनसीसी के लक्ष्य व उदेश्य के अलावे एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया तथा पूरे मन से प्रशिक्षण लेने की नसीहत दी।