रफ्तार का कहर, बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंदा, चालक ने कूदकर बचाई जान

डुमरांव में बुधवार की शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला। जब एचपी गैस सिलेंडर ले जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने एक अधिवक्ता की बाइक को रौंद दिया।

रफ्तार का कहर, बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंदा, चालक ने कूदकर बचाई जान

- व्यापार मंडल के पास की है घटना, बाइक चला रहे सेलटेक्स अधिवक्ता ने कूदकर बचाई जान

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव में बुधवार की शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला। जब एचपी गैस सिलेंडर ले जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने एक अधिवक्ता की बाइक को रौंद दिया। गनीमत रही कि अधिवक्ता ने समय रहते बाइक से छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, ट्रक की चपेट में आने से उनकी बाइक बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चालक नशे में धूत था तथा बाजार में भीड़ के बावजूूद काफी तेज रफ्तार से ट्रक चला रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम डुमरांव के साफाखाना रोड निवासी व सेलटेक्स अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद जायसवाल अपनी बाइक से स्टेशन रोड में लंगटू महादेव मंदिर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे व्यापार मंडल के पास पहुंचे कि तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हालांकि, ट्रक चालक की बेलगाम रफ्तार देख मौके पर मौजूद लोगों ने हो हल्ला कर उन्हें सचेत कर दिया। जिससे समय रहते उन्होंने बाइक से कूद अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान उनकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक चालक नशे में धूत था तथा काफी तेज रफ्तार से ट्रक चला रहा था। इस दौरान कई टेम्पो व ठेला के साथ ही पैदल यात्री भी उसकी जद में आने से बचे। नो एंट्री के बावजूद शहर में तेज रफ्तार ट्रक के परिचालन से लोगों में गहरा आक्रोश है। 

इस संबंध में डुमरांव के अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने कहा कि चालक को हिरासत में ले मेडिकल जांच करवाया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही उसके नशे में होने की पुष्टि हो सकती है।