कसिया में कुआं में गिर युवक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

डुमरांव थाना क्षेत्र के कसिया गांव में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। घटना शुक्रवार को दोपहर बाद करीब दो बजे गांव से पश्चिम बधार स्थित कुएं का है।

कसिया में कुआं में गिर युवक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

-- गांव के पश्चिम बधार की है घटना, परिजनों में छाया मातम

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव थाना क्षेत्र के कसिया गांव में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। घटना शुक्रवार को दोपहर बाद करीब दो बजे गांव से पश्चिम बधार स्थित कुएं का है। 

मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी अनिल राय के 22 वर्षीय पुत्र उदयभान राय उर्फ सुधीर के रूप में हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन तथा ग्रामीण उक्त कुएं के पास पहुचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस घटना से परिजनों में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उनकी चिख पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। जवान पुत्र की मौत से परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा था। वहीं, सुधीर की मौत की खबर से ग्रामीणों में मायूशी छा गई।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के पश्चिम बधार में एक पुराना कुआं है, जो काफी जर्जर हो गया है। सुधीर अपने घर से कृषि कार्य के लिए बधार गया था। संभवतः कुएं के पास उसका पैर फिसल गया होगा, जिससे वह कुएं में गिर गया होगा। 

वहीं, जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी। डुमरांव थानाध्यक्ष मतेन्द्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।