मुहर्रम पर्व पर अफवाहों से रहें सतर्क, असामाजिक तत्वों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर
स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार की शाम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने संयुक्त रूप से की। बैठक के दौरान शांतिपूर्ण माहौल में प्रेम-भाईचारे के साथ ताजिया निकालने की अपील की गयी।

- मुहर्रम जुलूस के लिए लेनी पड़ेगी प्रशासन से स्वीकृति, डीजे पर प्रतिबंध
केटी न्यूज/डुमरांव /केटी न्यूज/नावानगर
स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार की शाम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने संयुक्त रूप से की। बैठक के दौरान शांतिपूर्ण माहौल में प्रेम-भाईचारे के साथ ताजिया निकालने की अपील की गयी।
इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने समुचित साफ-सफाई, जलजमाव से निजात दिलाने के साथ सड़क पर उभरे गड्ढे को भरने की अपील की। सदस्यों ने कहा कि मुहर्रम से एक दिन पूर्व सभी इमामबाड़ों के आसपास सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर आदि छिड़काया जाये ताकि साफ जगहों पर बड़े-बुजुर्ग व महिलाएं भी आसानी से दुआ और फातिया का कार्यक्रम कर सके। साथ ही बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जर्जर तारों को दुरुस्त करने की बात कहीं। सदस्यों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि जुलूस के लिए कमिटी के सदस्यों को प्रशासन से स्वीकृति लेनी होगी।
साथ ही डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व संपन्न हो, इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशासन की विशेष निगाह होगी। साथ ही सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि असामाजिक एवं उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखे। वहीं डीएसपी ने कहा कि जुलूस निर्धारित रूट पर ही निकाली जाएगी। साथ ही किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक रहेगी।
इमामबाड़ा सहित चौक-चौराहों पर महिला व पुरुष बल के जवान तैनात रहेंगे। सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष एहतियात बरती जायेगी। इस दौरान डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार, नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, शत्रुघ्न गुप्ता, सेराज अंसारी, सोहराब कुरैशी सहित अन्य मौजूद थे
वही सोनवर्षा थाना परिसर में भी शुक्रवार की शाम मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता पु.अ.नि. श्रीभगवान प्रसाद ने की। बैठक में दोनों समुदायों के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में मुहर्रम पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। पु.अ.नि. श्री प्रसाद ने उपस्थित लोगों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती रहेगी, जबकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बैठक में पूर्व उपप्रमुख दिनेश सिंह, बीडीसी अजय गुप्ता, कलामुद्दीन, अजमेर खां, सरपंच राकेश कुमार उर्फ भूखन, सरपंच प्रतिनिधि ललीत प्रताप भानु, नसीर मियां, अशोक सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व मुहर्रम समिति के सदस्य मौजूद रहे।