शिक्षक विद्यार्थी के विकास में सदा प्रयत्नशील रहते हैं -डॉ मनीष कुमार शशि
डुमरांव निवासी व सिमरी प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि को बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय आइकॉन एक्सीलेंट एजुकेशन अचीवमेंट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।

- शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि को नेपाल में मिला बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय आइकॉन एक्सीलेंट एजुकेशन अचीवमेंट अवार्ड
केटी न्यूज/बक्सर
डुमरांव निवासी व सिमरी प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि को बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय आइकॉन एक्सीलेंट एजुकेशन अचीवमेंट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
उन्हें यह सम्मान साउथ एशियन एलायंस फॉर डेवलेपमेंट इनिशिएटिव अर्थात् सादी के कार्यक्रम में नेपाल के लुुंबिनी शहर में मिला है। बता दें कि नेपाल के लुंबिनी में रविवार को सेमिनार सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन लुंबनी बुद्ध विश्वविद्यालय, नेपाल में नेपाल के प्रमुख शिक्षाविद और देश के प्रमुख अधिकारी की उपस्थिति में किया गया।
सम्मान मिलने के बाद केशव टाइम्स से फोन पर बात करते हुए मनीष ने कहा कि शिक्षक हमेशा से समाज को नई दिशा के साथ-साथ विद्यार्थी के जीवन में रंग भरने का कार्य करते रहते हैं। समाज की कली को फूल का शक्ल देने के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं। उनके इस प्रयास से एक समृद्ध समाज का निर्माण होता है। डॉ शशि को नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलने के बाद जिले के शिक्षा विभाग व शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
शशि ने बताया कि इस सेमिनार में विशिष्ट अतिथि डॉ मानिक रत्न शाक्य डीन, लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय, डॉ बीपी अशोक (पुलिस अधीक्षक लखनऊ ), येशी डोरेज, डॉ राजेंद्र कुमार ( प्राचार्य राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कुरूक्षेत्र हरियाणा ) एवं प्रकाश निमराजे ( निदेशक गोपाल किरण समाजसेवी संस्थान ग्वालियर मध्य प्रदेश ) ने सेमिनार में अपनी महत्वपूर्ण भागदारी निभाई।
वहीं, सेमिनार में भारत ,श्रीलंका, नेपाल और अन्य देशों के शिक्षकों ने भी इस सम्मेलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। डॉ मनीष कुमार शशि को एक विशेष शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान मिलने के बाद ब्रजेश कुमार राय, धनंजय मिश्रा, सुरेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार, सोनू कुमार वर्मा, रमा शंकर चौधरी, पुरुषोत्तम प्रसाद,कुणाल किशोर जायसवाल, अनुज कुमार गोंड, सत्य प्रकाश शर्मा, हेमदास चौधरी, विशाल जायसवाल, विक्रम जायसवाल, अनीता यादव, नफीसा नाज़, माया कुमारी, श्वेता श्रीवास्तव, इत्यादि ने सराहना और बधाई दी है और कहा है कि मनीष ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार व बक्सर के शिक्षकों का मान बढ़ाया है।