राजपुर में गैस सिलेंडर में रिसाव से चार झुलसे
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव में गैस रिसाव के कारण बड़ी घटना हो गई। इसमें रविवार की शाम एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण रसोई में अचानक आग लग गई। रिसाव के कारण हुई अगलगी की घटना में मां व बेटे साथ दो अन्य पड़ोसी भी बुरी तरह से झुलस गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है

केटी न्यूज/बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव में गैस रिसाव के कारण बड़ी घटना हो गई। इसमें रविवार की शाम एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण रसोई में अचानक आग लग गई। रिसाव के कारण हुई अगलगी की घटना में मां व बेटे साथ दो अन्य पड़ोसी भी बुरी तरह से झुलस गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है
कि तिवाय गांव के श्रवण यादव की पत्नी खाना रविवार की शाम परिवार के लिए बना रही थी, इस बीच सिलेंडर में रिसाव होने लगा, जिससे रसोई में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी के कारण मां और बेटे बुरी तरह से झुलस। वहीं आग बुझाने गए दो पड़ोसी भी आग अपने आगोश में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग बुझाने के दौरान तोष यादव के बेटे विवेक यादव व पड़ोसी भुअर साह भी आग की चपेट में आ गए। अगलगी की घटना में चारों घायलों को ग्रामीणों ने आनन फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।