मचा कोहराम: ब्रह्मपुर चौरास्ता बाजार करने आ रहा युवक की बाइक बिजली के पोल से टक्करायी दर्दनाक मौत, मई माह में होने वाली थी शादी
शनिवार की देर रात बाइक की बिजी के पोल में टक्कराने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुघर्टना आरा-बक्सर एनएच 922 पर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कुंआवन गांव मोड़ के समीप हुई। मौजूद लोगों व पुलिस की मदद से युवक को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
केटी न्यूज/आरा/ब्रह्मपुर
शनिवार की देर रात बाइक की बिजी के पोल में टक्कराने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुघर्टना आरा-बक्सर एनएच 922 पर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कुंआवन गांव मोड़ के समीप हुई। मौजूद लोगों व पुलिस की मदद से युवक को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी श्यामपरायण राम 22 वर्ष पिता स्व.अगनु राम के रूप में हुई है।
मृतक हरिद्वार में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। मृतक के भाई हरी नारायण राम ने बताया कि वह एक माह पूर्व हरिद्वार से गांव छुट्टी लेकर आया है। श्याम बाजार करने के लिए बाइक से ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर चौरस्ता बाजार गया हुआ था। लौटने के दौरान ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही एक अज्ञात बाइक सवार ने चकमा दिया। जिससे श्याम की बाइक अनियंत्रित हो गयी। वह सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टक्करा गयी।
वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पॉकेट से मोबाइल फोन निकाल कर दुघर्टना की सूचना हमें दी। सूचना मिलते ही हमलोग वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने लगे। परन्तु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुघर्टना की सूचना परिजनों ने शाहपुर थाना को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं परिजनों के अनुसार श्याम की शादी 2025 की मई माह में होने वाली थी।