बक्सर शहर में बेलगाम बोलेरो ने सड़क किनारे बाजा बजा रहे बैंड पार्टी वालों को रौंदा, सिमरी के एक वृद्ध मौत दो जख्मी

बक्सर शहर में बेलगाम बोलेरो ने सड़क किनारे बाजा बजा रहे बैंड पार्टी वालों को रौंदा, सिमरी के एक वृद्ध मौत दो जख्मी

केटी न्यूज/बक्सर 

बक्सर में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे बाजा बजा रहे बैंड पार्टी वालों को रौंद दिया। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी है। घटना मंगलवार मध्यरात्रि बक्सर पीपी रोड की है। 

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के खरहराटाड़ गांव निवासी 69 वर्षीय श्याम बिहारी के रूप में हुई है। वहीं दोनों जख्मी उसी गांव के गोविंद राम व नंदकुमार पासवान है।

मिली जानकारी के अनुसार ये लोग किसी बारात पार्टी में बैंड बजाने गए थे। इसी दौरान एक बेलगाम पिकअप ने उन्हें रौंद दिया।

इसकी जानकारी मिलते हैं स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई तथा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।