पुलिस जीप ने युवक को रौंदा, इलाज के दौरान मौत, विरोध में सड़क जाम,बोले एसडीपीओ शराब के नशे में था मृतक
केटी न्यूज/ बक्सर
एक बेलगाम पुलिस वाहन ने पैदल जा रहे एक युवक को रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि गुप्त पुलिस टीम ने उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान रात दो बजे उसकी मौत हो गई।
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम भी किया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था तथा इसी कारण वह खुद असंतुलित हो पुलिस जीप के सामने आ गिरा, चालक ने ब्रेक मार उसे बचाने का प्रयास किया।
लेकिन वह ठीक जीप के सामने गिरा था। जिस कारण उसे बचाया नहीं जा सका। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। घटना धनसोई थाना क्षेत्र के धनसोई तियरा मार्ग पर खरहना गांव के बाजार के पास की है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि वह घर से मुर्गा लाने के लिए निकला था। इसी दौरान पुलिस जीप की जद में आ गया।
मृतक की पहचान पीड़िया डेरा के मोतीलाल चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र बुधन चौधरी के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बक्सर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि धनसोई थाने की टीम राजपुर थाना क्षेत्र से अतिक्रमण हटवा वापस लौट रही थी।
देर शाम जैसे ही पुलिस की गाड़ी खरहना बाजार में पहुंची कि उक्त युवक जो पहले से ही शराब के नशे में धूत था, पुलिस वाहन के सामने आ गिरा। हालाकि डीएसपी के इस बयान के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे दिलचस्प तो यह है कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के वर्षो बाद आखिर शराब इतना सुलभ तरीके से लोगों को कैसे मिल पा रही है।