सड़क दुर्घटना में जख्मी तीसरे व्यक्ति की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत, पसरा मातम
- रविवार की देर शाम नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई थी बाइक
केटी न्यूज/डुमरांव
रविवार की देर शाम नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांव नदी के पुल के पास एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। जिससे बाइक सवार तीन लोग सड़क से उछल नदी में जा गिरे थे। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि तीसरे जख्मी महरौरा के 45 वर्षीय संजय राम ने भी देर रात करीब 2.30 बजे पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। वही दो
गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि रविवार की शाम मौके पर संजय राम के 18 वर्षीय पुत्र धनराज राम व उनके बहनोई बगेन थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी जगतानंद राम की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से जख्मी संजय को प्राथमिक इलाज के बाद रात में ही पीएमसीएच पटना ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई। सोमवार को पोस्टामार्टम के बाद पिता पुत्र का शव महरौरा गांव आते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। भरे मन से एक ही चिता पर बाप बेटे का अंतिम संस्कार किया गया।
घटना के बाद से बदहवास हो गई थी संजय की बेटी
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे गमजदा मृतक संजय राम की बेटी पूजा थी। अभी पिछले साल ही संजय ने बड़े अरमान के साथ बिटिया के हाथ पीले किए थे। लेकिन ससुराल वालों ने उसके साथ विवाद कर दिया तथा उसे घर से भगा दिया था। वह महरौरा में ही रह रही थी। उसके पिता, फूफा तथा भाई उसके ससुराल शाहपुर थाना क्षेत्र के नवरंगा गए थे। वहां से लौटने के दौरान हादसें का शिकार हो गए। वही इस घटना के बाद से संजय की पत्नी फूल कुमारी देवी, अन्य चारों पुत्रों, मनू, धर्मवीर, श्यामबाबू तथा रामबाबू का रो रोकर बुरा हाल था।
काश ! गोरख की बात मान लिया होता धनराज
बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार कुल छह लोग नौरंगा गए थे। इसमें एक बाइक धनराज चला रहा था। उसकी बाइक की स्पीड बहुत अधिक थी। दूसरे बाइक पर सवार कुल्हवा के गोरख राम ने रानीसागर तथा ब्रह्मपुर के आगे एक जगह और उसे धीरे गाड़ी चलाने को कहे थे। लेकिन उसने अपने रिश्तेदार की बात पर ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा तीन मौतों के रूप में सामने आया है।