पिछले कई महीनों से बंद पड़ा घर को चोरो ने बनाया टारगेट ताला तोड़ बर्तन की चोरी
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर बेलवनिया बाजार के दुकान से चोरी गये बर्तन बरामत
घर को बंद कर नौकरी करने पटना गया था परिवार, ताला तोड़ चोरो ने उड़ा ले गए सारे बर्तन
केटीन्यूज/आरा
धोबहां ओपी क्षेत्र के बेहरा गांव में चोरों ने तीन माह से बंद घर पर हाथ साफ कीया ताला तोड़ चोर घर से हजारों रुपए के बर्तन चुरा ले गए। घटना कुछ रोज पहले की है। जब रविवार की सुबह गृहस्वामी के घर आने के बाद चोरी की भनक मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनमें बेहरा गांव निवासी विकास कुमार, आनंद कुमार राम उर्फ ओम नारायण राम, अर्जुन प्रसाद, अगरसंडा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार उर्फ नागा और पुनपुन पासवान शामिल हैं। उनका निशानदेही पर बेलवनिया बाजार स्थित दुकान से चोरी गये सारे बर्तन भी बरामद कर लिए गए। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेहरा गांव निवासी संदीप कुमार 28 अगस्त को घर बंद कर प्राइवेट नौकरी करने पूरे परिवार के साथ पटना चले गये थे। शनिवार की सुबह वह गांव लौटे, तो घर का ताला टूटा था। घर के बक्सों और संदूक में रखे सारे सामान बिखरे हैं। घर के पीतल और स्टील के बर्तन भी गायब थे। उसके बाद उनके द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। उसके बाद तत्काल एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित चोरों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी शुरू की गयी। टीम द्वारा पहचान करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पांचों की निशानदेही पर बेलवनिया बाजार स्थित एक दुकान से चोरी गये सारे बर्तन भी बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि सभी से पूछताछ कर चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है। टीम में ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।