कोचिंग जाने के दौरान बाइक सटने का विरोध करने पर बदमाशों ने चलायी गोली

कोचिंग जाने के दौरान बाइक सटने का विरोध करने पर बदमाशों ने चलायी गोली

कोचिंग जाने के दौरान बाइक सटने का विरोध करने पर बदमाशों ने चलायी गोली

जख्मी छात्र सदर अस्पताल में इलाजरत, मौके से एक खोखा बरामद

केटी न्यूज/आरा

नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत कतीरा मोड़ स्थित बाजार शो-रूम के समीप सोमवार की दोपहर बाइक सटने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक छात्र पर फायरिंग कर दी। हालांकि, फायरिंग में छात्र बाल-बाल बच गया, लेकिन भागने के दौरान सड़क पर गिरने से जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी छात्र उदवंतनगर थाना क्षेत्र के

तेतरिया गांव निवासी सुजीत सिंह का बेटा सूरज कुमार है। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपने स्तर से छानबीन की। पुलिस को मौके से एक खोखा मिलने की भी बात कही जा रही है। जख्मी छात्र सुजीत सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कतीरा स्थित बजाज शोरूम के समीप कोचिंग करने जा रहा था।

तभी पीछे से आ रहा एक बाइक सवार युवक उसे रगड़ते निकल रहा था। तब उसने बाइक सवार को कहा कि दिखाई नहीं दे रहा है। उस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। इस बीच बाइक सवार युवक ने उस पर गोली चला दी। उसमें वह जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस डायल 112 नंबर पुलिस पहुंची और इलाज के लिए

छात्र को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा सकती है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग के दौरान भागने के क्रम में गिरने से छात्र जख्मी हो गया है। इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा भी छात्र को गोली लगने से इन्कार किया।