पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर बालू लदा ट्रैक्टर ले भागे माफिया, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर बालू लदा ट्रैक्टर ले भागे माफिया, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

सहार थाना क्षेत्र के मुदफ्फरपुर गांव के समीप की गुरुवार सुबह की घटना

प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की धरपकड़ में जुटी पुलिस 

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर में सहार थाना क्षेत्र के ननऊर-बरूना रोड पर मुदफ्फरपुर गांव के समीप बालू माफियाओं द्वारा अजीमाबाद थाने की पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया। उस दौरान टीम पर रोड़ेबाजी कर माफिया अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर भी छुड़ा ले भागे। घटना गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है।

हालांकि रोड़ेबाजी में किसी पुलिस कर्मी को चोटें आने की सूचना नहीं है। रोड़ेबाजी की सूचना मिलने पर सहार थाने की पुलिस जबतक पहुंचती तबतक माफिया भाग चुके थे। इस मामले में अजीमाबाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार द्वारा बालू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है

कि पुलिस को अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर के करबासीन के रास्ते जाने की सूचना मिली। उस आधार पर अजीमाबाद थाने की पुलिस द्वारा की ओर से छापेमारी की गयी। पुलिस को देख अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ननऊर के रास्ते मुदफ्फरपुर की ओर भागने लगा। तब पुलिस ने पीछा शुरू किया। इस बीच मुदफ्फरपुर के गांव से पहले पुलिया के समीप दस से पंद्रह की संख्या में पहुंचे बालू माफियाओं द्वारा अचानक पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी की जाने लगी।

उससे पुलिस वाहन का पीछे का शीशा टूट गया। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की नुकसान या जख्म नहीं लगा। वहीं उन माफियाओं द्वारा पथराव की आड़ में दोनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ले भागे। पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया किअभियुक्तों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है।