पुलिस पर हमला सहित विभिन्न कांडों में वांछित टॉपटेन चार अपराधी गिरफ्तार

पुलिस पर हमला सहित विभिन्न कांडों में वांछित टॉपटेन चार अपराधी गिरफ्तार

एक कट्टा, पांच गोली, एक तलवार, तीन मोबाइल, 28 सौ रुपए और एक बाइक बरामद

केटी न्यूज/आरा

शाहपुर थाना की पुलिस द्वारा अपराध की साजिश रचते टॉपटेन सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। चारों को शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के कनैली गांव स्थित एक खटाल से पकड़ा गया है। उनके पास से एक देसी कट्टा, पांच गोली, एक तलवार, 28 सौ रुपए और एक बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों में शाहपुर थाने के बरिसवन गांव निवासी विमलेश तिवारी,

राजेंद्र राठौड़, कनैली गांव निवासी राजू पांडेय औ चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव निवासी मुकेश राय शामिल हैं। इनमें विमलेश तिवारी शाहपुर थाने के टॉपटेन अपराधियों में शामिल था। उसकी पुलिस पर हमला कर आरोपित को छुड़ाने और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न कांडों में तलाश थी। गिरफ्तार अन्य तीनों का भी पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।

एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि विमलेश तिवारी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने कुछ दोस्तों के कनैली गांव में जुटा है। उस आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इंस्पेक्टर पूनम कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा कनैली गांव स्थित राजू पांडेय के

खटाल में छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, पांच गोली, एक तलवार, 28 सौ रुपए नगद और तीन मोबाइल बरामद किए गए। एक बाइक भी जब्त की गयी है। मोबाइल चोरी के लग रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, दारोगा संजीव कुमार, अंकित कुमार और एएसआई राकेश कुमार शामिल थे।