बाइक चोरी में वांछित आरोपी के घर से मिली शराब और खोखा, पिता व भाई गिरफ्तार
पिस्टल का एक होलेस्टर और बाइक की चाबी का गुच्छा बरामद
केटी न्यूज/आरा
जिले के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला में बाइक चोरी के मामले में वांछित के घर छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने शराब, खोखा, पिस्टल का होलेस्टर और बाइक की चाबी का गुच्छा बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल वांछित के पिता दिलीप सिंह और भाई प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि चोरी में वांटेड सन्नी कुमार पुलिस की पकड़ से बाहर है। बताया जाता है कि उदवंतनगर थाने की पुलिस को सन्नी को पिछले माह बाइक चोरी के एक मामले में तलाश है। वहीं, शराब, खोखा होलेस्टर की बरामदगी को लेकर नवादा थाना के एएसआई सुबोध कुमार मंडल की ओर से दोनों बाप-बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
पुलिस के अनुसार उदंतनगर थाना क्षेत्र के एकौना से गत जुलाई महीने में उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी सहित दो लोगों की बाइक चोरी हो गयी थी। उस मामले में पुलिस को करमन टोला निवासी दिलीप सिंह के पुत्र सन्नी कुमार की तलाश है। उसे लेकर मंगलवार की रात उदंतनगर और नवादा थाने की पुलिस छापेमारी करने सन्नी कुमार के घर करमन टोला पहुंची थी। तब पुलिस को देख घर में मौजूद दो लोग एक अटैची लेकर भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि पुलिस द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया और
अटैची की तलाशी शुरू की गयी। उस दौरान अटैची से 375 एमएल की तीन बोतल अंग्रेजी शराब, एक खोखा, एक पिस्टल का होलेस्टर और बाइक की चाबी के पांच गुच्छे बरामद किए गए। उसके बाद पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस खोखा, पिस्टल का होलेस्टर और चाबी की गुच्छे की जांच कर रही है। पुलिस शराब और हथियार गोली की तस्करी के साथ बाइक चोरी के एंगल से भी छानबीन कर रही है।