जमीन बेचने की विरोध करने पर दोस्त के साथ पत्नी को पीट-पीट- कर मार डाला
मारपीट में जख्मी महिला ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तोड़ा दम
भाई के बयान पर पति सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी, पति गिरफ्तार
केटी न्यूज/आरा
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खननी कला गांव में रविवार की रात जमीन बेचने का विरोध करने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने अपने एक दोस्त के साथ मिल कर अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसमे गंभीर रूप से जख्मी उसकी पत्नी की इलाज के क्रम में आरा सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह मौत हो गई। मृत महिला खननी कला गांव निवासी गौरी शंकर सिंह उर्फ मुन्ना की 44 वर्षीया पत्नी कुमकुम देवी थी।
इस मामले में कुमकुम देवी के भाई
नारायण कुमार के बयान पर उसके पति और दोस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति गौरी शंकर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को रविवार की रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहतास के कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार गांव निवासी नारायण कुमार ने बताया कि उनकी बहन कुमकुम की शादी वर्ष 2003 में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खननी कला गांव निवासी से.राम लखन सिंह के पुत्र गौरी शंकर सिंह उर्फ मुन्ना के साथ हुई थी।
उसके जीजा के नाम पर चार बीघा जमीन थी। उसमें तीन बीघा जमीन उसी गांव के रहने वाले उसके जीजा के एक दोस्त द्वारा खरीद ली गयी था। शेष एक बीघा दूसरे को बेच दिया गया था। अब उसके जीजा के नाम पर दस कट्ठा जमीन गांव में मेन रोड के किनारे थी। उनके दोस्त द्वारा उस जमीन को भी बेचने के लिए कहा जा रहा था। उनकी बहन जमीन बेचने का विरोध कर रही थी।
उसको लेकर उनके जीजा ने अपने दोस्त के साथ रविवार की रात लात-घूंसों से उसकी बहन की जमकर पिटाई कर दी। ईंट से भी उसे कुंच दिया गया। उसमें उसकी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। रिश्तेदार से फोन के जरिए सूचना मिलने पर वह अपनी बहन के ससुराल पहुंचा। तबतक उसके जीजा का दोस्त फरार था, जबकि उसका जीजा मौजूद था। उसके बाद वह बहन को इलाज के लिए पहले पीरो अनुमंडलीय अस्पताल और फिर सदर अस्पताल ले गया।
वहां सोमवार की सुबह उसकी बहन ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। नारायण कुमार की ओर से सड़क किनारे दस कट्ठा जमीन बेचने का विरोध करने पर उसने अपने जीजा गौरी शंकर सिंह उर्फ मुन्ना और उसके दोस्त अभिषेक कुमार सिंह उर्फ प्रमोद कुमार सिंह पर ईंट से कुंच कर और लात-घूंसों से पीट अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि महिला के साथ मारपीट की शिकायत पर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दोस्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मामले की छानबीन भी की जा रही है।