डुमरांव नगर की जर्जर सड़कों और जाम नालों पर उठी आवाज़

डुमरांव नगर की बदहाल सड़कों और बरसों से अटकी नालों की सफाई की समस्या एक बार फिर सुर्खियों में है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता वंदना भगत ने नगर के विकास और स्वच्छता को लेकर डुमरांव अनुमंडलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार से मुलाक़ात की और उन्हें एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। इसमें नगर की प्रमुख सड़कों पर हो रही अनियमितताओं और लगभग पचास वर्षों से साफ़ न किए गए केंद्रीय नाले की दुर्दशा का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।

डुमरांव नगर की जर्जर सड़कों और जाम नालों पर उठी आवाज़

-- वंदना भगत ने मंत्री और एसडीएम को सौंपा मांग पत्र, नगरवासियों की दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान करने की अपील

केटी न्यूज़/डुमरांव

डुमरांव नगर की बदहाल सड़कों और बरसों से अटकी नालों की सफाई की समस्या एक बार फिर सुर्खियों में है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता वंदना भगत ने नगर के विकास और स्वच्छता को लेकर डुमरांव अनुमंडलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार से मुलाक़ात की और उन्हें एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। इसमें नगर की प्रमुख सड़कों पर हो रही अनियमितताओं और लगभग पचास वर्षों से साफ़ न किए गए केंद्रीय नाले की दुर्दशा का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।

मांग पत्र में कहा गया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय तक पक्की नाली का निर्माण अब तक अधूरा है। इसी तरह स्टेशन रोड पर विष्णु भगवान मंदिर से लेकर महाविद्यालय तक ऊंची पटरियों की मिट्टी काटकर उन्हें सड़क से नीचे करने की ज़रूरत बताई गई है। नगर के विभिन्न हिस्सों में बरसों से जमा गंदगी और जलजमाव के कारण लोगों का जीवन कठिन बना हुआ है।

-- पुलिया और केंद्रीय नाले की सफाई की मांग

मांग पत्र में नया थाना के सामने नया तालाब पथ के अंतर्गत भारत माता मंदिर के पास पुलिया निर्माण की मांग की गई है, ताकि जल निकासी सुचारू हो सके। इसके साथ ही, पुराने नगर परिषद भवन के बगल से बहने वाले नाले की सफाई अंतिम छोर तक कराने की बात रखी गई। टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय के समीप स्थित पुलियों की सफाई और दक्षिण टोला होते हुए छठिया पोखरा तक केंद्रीय नाले की साफ़-सफाई को प्राथमिकता देने की अपील की गई है।

-- मंत्री को भी भेजा गया पत्र

वंदना भगत ने केवल एसडीएम को ही नहीं, बल्कि शहरी विकास एवं आवास मंत्री (बिहार सरकार) जीवेश मिश्र को भी अपना मांग पत्र सौंप डुमरांव नगर की समस्याओं से अवगत कराया। पत्र में एनएच-120 के अंतर्गत भोजपुर-बिक्रमगंज मार्ग पर डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में बरती जा रही अनियमितताओं का ज़िक्र किया गया है।

वंदना भगत का कहना है कि यदि इन मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए, तो नगर को लंबे समय से झेल रही जलजमाव और गंदगी की समस्या से राहत मिल सकेगी। नगरवासियों को अब उम्मीद है कि स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार मिलकर इन समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।