पिता की पुण्यतिथि पर समाजसेवी रामजी सिंह ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, पेश की मानवता की मिसाल

बक्सर में सामाजिक सरोकारों से जुड़े चर्चित युवा नेता रामजी सिंह ने अपने पिता, स्व. परमानंद सिंह की पहली पुण्यतिथि पर एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बता दें कि स्व. परमानंद सिंह बक्सर शहर के पुराने और प्रतिष्ठित व्यापारियों में से एक थे, जिनका निधन 28 जुलाई 2024 को हुआ था।

पिता की पुण्यतिथि पर समाजसेवी रामजी सिंह ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, पेश की मानवता की मिसाल

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में सामाजिक सरोकारों से जुड़े चर्चित युवा नेता रामजी सिंह ने अपने पिता, स्व. परमानंद सिंह की पहली पुण्यतिथि पर एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बता दें कि स्व. परमानंद सिंह बक्सर शहर के पुराने और प्रतिष्ठित व्यापारियों में से एक थे, जिनका निधन 28 जुलाई 2024 को हुआ था।

उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर रामजी सिंह ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से अलग हटकर मानवता की सेवा को प्राथमिकता दी। अपने निवास पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्होंने अपने युवा साथियों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 13 लोगों ने रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।

रक्तदान शिविर का संचालन तपेश्वरी देवी रक्त केंद्र के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। पूर्व सिविल सर्जन डॉ. भूपेंद्र, डॉ. (मेजर) पीके पांडेय और डॉ. आशुतोष जैसे वरिष्ठ चिकित्सकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी और लोकसभा प्रत्याशी रहे आनंद मिश्र ने भी रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभाई।

राजनीतिक दलों से जुड़े कई प्रमुख नेता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन और राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा इस पहल की सराहना की।

कार्यक्रम में मुन्ना सिंह, विकास कुमार सिंह, मो. वजीर अंसारी, सराफत हुसैन, त्रिभुवन ओझा, श्याम जी वर्मा, संतोष गौतम, लक्की सिंह, संजय सिंह, कामेश्वर शर्मा, गोविंद जायसवाल, उमेश राणा समेत सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय परमानंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने रामजी सिंह की इस सोच की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक अनुकरणीय कदम बताया।वहीं, रामजी सिंह ने कहा कि उनके पिता एक व्यवसायी के साथ ही समाज के कमजोर वर्गों का हमेशा मदद करते रहते थे। रामजी ने कहा कि समाज सेवा का गुण मुझे अपने पिता से ही विरासत में मिला है।

उन्होंने कहा कि उनके पूण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी पीड़िता मानवता की सेवा के उदेश्य से किया गया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने वाले गणमान्य लोगों तथा रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया।