डुमरांव में एनएच-120 सड़क की मरम्मत शुरू, गड्ढों से मिलेगी निजात -- विधायक अजित सिंह ने कहा कि जल्द होगा समतलीकरण

डुमरांव शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली एनएच-120 सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर लंबे समय से लोगों में नाराजगी थी। अब इस दिशा में राहत भरी पहल हुई है। रविवार को डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह की उपस्थिति में इस सड़क की मरम्मत कार्य की औपचारिक शुरुआत हुई। पहले चरण में सड़क के गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। समतलीकरण का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

डुमरांव में एनएच-120 सड़क की मरम्मत शुरू, गड्ढों से मिलेगी निजात -- विधायक अजित सिंह ने कहा कि जल्द होगा समतलीकरण

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली एनएच-120 सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर लंबे समय से लोगों में नाराजगी थी। अब इस दिशा में राहत भरी पहल हुई है। रविवार को डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह की उपस्थिति में इस सड़क की मरम्मत कार्य की औपचारिक शुरुआत हुई। पहले चरण में सड़क के गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। समतलीकरण का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

मरम्मत कार्य की शुरुआत के मौके पर एनएचआई के सहायक अभियंता धर्मेद्र धर्मकांत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सड़क निर्माण का काम सीताराम इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है, जिसे 1.30 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। खास बात यह है कि मरम्मत के बाद एक साल तक सड़क की देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी भी इसी कंपनी को दी गई है।

विधायक डॉ. सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने उनके आवास पर पहुंचकर सड़क मरम्मत की मांग रखी थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि सोमवार या मंगलवार से कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन जनसहयोग और तत्परता के कारण काम समय से पहले ही शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में वे लगातार सक्रिय रहते हैं।

हालांकि, विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल मरम्मत से केवल अस्थायी राहत मिलेगी। दीर्घकालिक समाधान के लिए एनएच-120 के संपूर्ण पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। इसके लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है जिसमें सड़क चौड़ीकरण, टिकाऊ निर्माण सामग्री और आधुनिक डिज़ाइन को शामिल किया जाएगा। प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज के साथ ही

यह योजना बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत लागू की जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने सड़क मरम्मत की पहल पर विधायक के प्रति आभार जताया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में डुमरांव को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।