खतरे के निशान से करीब आधा मीटर उपर बह रही है गंगा, बाढ़ पीड़ितो की स्थिति दयनीय
बक्सर में गंगा व कर्मनाशा के जल स्तर बढ़ने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को चौसा-मोहनिया पथ पर नदी की धारा चल रही थी। जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग करा आवाजाही को पूरी तरह से ठप करा दिया गया है।

-- मंगलवार को भी जारी रहा गंगा व कर्मनाश के जल स्तर में वृद्धि, बाढ़ से घिरे कई नये इलाके
-- सिमरी प्रखंड के बेनीलाल के डेरा सहित आधा दर्जन गांवों का संपर्क कटा, नैनीजोर के ढाबी समेत कई अन्य गांव बने टापू
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर में गंगा व कर्मनाशा के जल स्तर बढ़ने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को चौसा-मोहनिया पथ पर नदी की धारा चल रही थी। जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग करा आवाजाही को पूरी तरह से ठप करा दिया गया है।
इसके अलावे गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने से सदर प्रखंड के अलावे सिमरी व ब्रह्मपुर के कई गांव घिर चुके है। मंगलवार को सिमरी प्रखंड के राजापुर पंचायत का बेनीलाल का डेरा गांव का संपर्क कोईलवर तटबंध से कट गया। इस गांव के मुख्य पथ पर करीब दो से ढाई फीट उपर बाढ़ का पानी बह रहा है। वहीं, श्रीकांत के डेरा, तवक्कल के डेरा, लाल सिंह के डेरा, टेकमन के डेरा आदि गांव टापू में तब्दील हो गए है।
इसके अलावे ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर का ढाबी, उत्तरी नैनीजोर आदि इलाका घिरे है। बाढ़ प्रभावित गांवों में स्थिति बेहद खराब हो रही है। लाखों की आबादी बाढ़ में घिर चुकी है। प्रभावित इलाकों में बिजली-पानी का संकट खड़ा हो गया हैं। इसके अलावे लोगों के भोजन, पशुचारा आदि कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि, प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य चलाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और बयां कर रही है।
-- जल स्तर बढ़ने से बढ़ने लगी है तटीय इलाके के लोगों की चिंता
बता दें कि गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश तथा बादल फटने से फिलहाल बाढ़ में राहत मिलता नहीं दिखाई पड़ रहा है। जिस कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है। बेनीलाल के डेरा निवासी महेन्द्र राम ने बताया कि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को जल स्तर तेजी से बढ़ा है। उन्होंने बताया कि उनके गांव के मुख्य पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ गया हैं।
वहीं, गंगौली के रौशन ठाकुर का कहना है कि अब जल स्तर काफी बढ़ गया है तथा दियारा क्षेत्र में स्थित सैकड़ो एकड़ खेत डूब गए है।