फुटपाथी संघ ने 12 को होने वाले धरने का किया समर्थन
अगामी 12 फरवारी 2025 को नगर परिषद क्षेत्र में हो रही योजनाओं पर अनियमिततापूर्ण कार्यों की जांच को लेकर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद्र लोदी ने धरना की घोषणा कर रखी है। जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता पहले ही इस धरना को अपना समर्थन चुके हैं।
- नगर परिषद क्षेत्र में हो रहे योजनाओं के कार्य में अनियमितता की जांच के लिये धरना देगा जदयू
केटी न्यूज/डुमरांव
अगामी 12 फरवारी 2025 को नगर परिषद क्षेत्र में हो रही योजनाओं पर अनियमिततापूर्ण कार्यों की जांच को लेकर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद्र लोदी ने धरना की घोषणा कर रखी है। जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता पहले ही इस धरना को अपना समर्थन चुके हैं। अब फुटपाथी संघ के समर्थन देने से धरना के आयोजन को और ताकत मिली है।
मालूम हो कि नगर परिषद क्षेत्र में दर्जनों योजनाओं पर कार्य चल रहा है। हर योजनाओं पर कार्य मानक के विपरित किया जा रहा है, जिसको लेकर आम नागरिकों में पहले से ही रोष बढ़ा हुआ है। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष को धरना देने की बात से इस बात की खुशी है
कि इसकी आवाज तो उठने लगी है। नगर के कई समाजिक कार्यकर्ता भी जिसके लिये धरना दे रहे हैं, उसे सही ठहराते हुए इनकी तरफ हो गए हैं।