नारी सशक्तीकरण को लेकर डॉ जगनारायण सिंह ने रखी थी सुमित्रा कॉलेज की नींव
स्थानीय सुमित्रा महिला कॉलेज में स्मृतिशेष डॉ. जगनारायण सिंह के 19वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
- एसएम कॉलेज में पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय सुमित्रा महिला कॉलेज में स्मृतिशेष डॉ. जगनारायण सिंह के 19वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्राचार्या डॉ. शोभा सिंह, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश सिंह, डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, डॉ. साकार कुमार, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डीके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजू मोची और विश्वविद्यालय सीनेट के सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान करीब 200 छात्राओं का बारी-बारी से आंख, दांत, डाइबिटीज, पेट से संबंधित रोग की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधित परामर्श के साथ मुफ्त में दवा दी गयी। इस दौरान प्राचार्या ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर डुमरांव के चर्चित डॉ. जगनारायण सिंह की कृति आज भी लोगों के न केवल जेहन में है बल्कि प्रेरणा के स्रोत है।
शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में हमेशा बेहतर सोच रखने वाले डॉ. जगनारायण सिंह ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने देखे थे। उस जमाने में लड़कियों को बेहतर शिक्षा दिलाने की छेड़ी मुहिम महिलाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आज पूरी तरह से कारगर साबित हो रही है। उनकी इस दूरगामी सोच से आज ना केवल डुमरांब बल्कि आसपास की लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ डुमरांव सहित जिले का नाम रौशन कर रही हैं।
उन्होंने अपने पिता डॉ रघुवीर सिंह के नाम पर डॉ रघुबीर सिंह चिकित्सालय पुराना तालाब डुमरांव के समीप स्थापित कर चिकित्सा के क्षेत्र में भी एक बेहतर कदम उठाया था। वहीं बेटियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से 1984 में डॉक्टर जगनारायण सिंह अपनी माता सुमित्रा देवी के नाम पर कॉलेज की नींव रखी।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ सुभाष चंद्रशेखर व प्रो शैलेंद्र कुमार ने किया। वहीं शिविर में डॉक्टरों की टीम ने छात्राओं को स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। चिकित्सकों ने छात्राओं को चाउमीन, बर्गर, पिज्जा जैसे जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी। डॉक्टरों ने छात्राओं को घर का बना शुद्ध भोजन खाने की सलाह दी।
नाश्ते में दलिया, अंकुरित दाने जैसे मूंग, चना, मूंगफली का सेवन करने को कहा। साथ ही भोजन में सलाद शामिल करने और तेलीय पदार्थों का सेवन कम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और किसी समस्या होने पर शिक्षिका या अभिभावकों से बात करने की सलाह दी।
मौके पर समाजसेवी शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहनजी, प्रो. किरण सिंह, प्रो. अंबिका सिंह, प्रो. मीरा, प्रो. उर्मिला, प्रो देवंती सिंह, प्रो बृजबिहारी सिंह, डॉ. विनोद कुमार सिंह, मनीष गिरी, चीकू सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।