जमीन विवाद में रक्तरंजित हुआ बेदौली, नौ जख्मी
केटी न्यूज/चक्की
भरियार ओपी थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया। इस विवाद में एक पक्ष के चार तथा दूसरे पक्ष के पांच समेत कुल नौ लोग जख्मी हुए है। हालांकि किसी पक्ष ने अभी तक इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के दीपनारायण पांडेय व जितेन्द्र पांडेय के बीच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। सोमवार को यह हिंसक रूख अख्तियार कर लिया।
जख्मियों में चार लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें चक्की पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। बता दें कि राज्य सरकार व प्रशासन जमीन विवाद के मामलों को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन विवाद के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे है। जिससे कई सवाल खड़े हो रहे है। वही जानकारों की मानें तो जमीन विवाद को समय रहते सुलझाने में स्थानीय प्रशासन की उदासीनता भी हिंसा का कारण बन रही है।