इटाढ़ी में आयोजित हुआ रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला, जीविका दीदियों ने किया था आयोजन
इटाढ़ी में आयोजित हुआ रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला, जीविका दीदियों ने किया था आयोजन
केटी न्यूज/इटाढ़ी
शुक्रवार को इटाढ़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका दीदियों द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल, डीडीसी महेन्द्र पाल एवं बक्सर एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर रोजगार प्रबंधक श्री भोले नाथ पाण्डेय ने कहा कि जीविका ने बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य
किया है। रोजगार की बात हो या स्वरोजगार की सभी कार्यों में जीविका की भूमिका अग्रणी एवं सराहनीय रही है।उन्होंने रोजगार शिविर, रोजगार मेला, प्रशिक्षण, कौशल विकास आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। जबकि डीएम ने कहा कि जीविका युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर सक्रिय है। उन्होंने आगे कहा कि जीविका महिला सशक्तिकरण की एक शानदार मिसाल है। जीविका के कारण बिहार बदलाव की वाहक बन चुकी है।
उन्होंने मेले में आए अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग जॉब के लिए आए हैं वह पहले कंपनियों की पूरी जानकारी रख इस मौके पर आंध्र प्रदेश में नौकरी कर रही प्रिया द्वारा अपना अनुभव भी साझा किया गया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सुमन ने बताया कि बक्सर में 13 हजार एक सौ से ज्यादा समूह से 16 लाख के करीब दीदिया जुड़ी हैं और विभिन्न रोजगार परक गतिविधियों से जुड़कर अपना जीवन बदल रही हैं। 2500 से अधिक युवक-युवतियों को सीधे रूप से रोजगार उपलब्ध कराया गया है। रोजगार मेला में 13 कंपनियों के प्रतिनिध उपस्थित थे। कुल 910 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया। सीधी भर्ती में कुल 256, डीडीयूजीकेवाय में 56, आरसेटी में 70 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। अतिथियों द्वारा 256 नियोजित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, इटाढ़ी सहित जिला स्तरीय प्रबंधकगण एवं प्रखंड स्तरीय अन्य कर्मी भी मौजूद थे।