पूरे बिहार में है हाई अलर्ट, महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा पर दे ध्यान - मुख्य सचिव
बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राज्य अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य शामिल हुए।

- मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर परखी सुरक्षा व्यवस्था, शामिल हुए बक्सर के डीएम-एसपी
केटी न्यूज/बक्सर
बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राज्य अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य शामिल हुए।
इस बैठक में मुख्य सचिव ने जिलों के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान जैसे धार्मिक स्थल, ऊर्जा संस्थान, पेट्रोलियम पाइपलाइन, रेलवे ट्रैक, गंगा पुल, बराज इत्यादि की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।वहीं, सिविल डिफेंस एक्ट के तहत महत्वपूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही होटल एवं लॉज में सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि इस बात का ध्यान रखना है कि प्रतिष्ठानों के द्वारा खाद्य पदार्थों की जमाखोरी या संग्रह न किया जाए। मुख्य सचिव ने इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये, ताकि आवश्यक खाद्य पदार्थों के मूल्य में वृद्धि न हो सकें। सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं पहले से लगे सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया।
सुरक्षा के लिहाज से नियमित चेकिंग चलाने का दिया निर्देश
शहर के अंदर आने वाले एवं बाहर जाने वाले मार्गों पर नियमित रूप से चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही रात में पुलिस गश्ती भी बढ़ाने को कहा गया। ताकि, कोई सुरक्षा में संेध नहीं लगा सकें। मुख्य सचिव ने कहा कि अभी देश कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है। सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने है। भले ही हम सीमा क्षेत्र से काफी दूर है, बावजूद हमें भी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। गौरतलब हो कि हाल ही में नेपाल से भारतीय सीमा में घुसपैठ के दौरान चार चीनी नागरिक व दो नेपाली महिलाएं पकड़ी गई थी।
मुख्य सचिव ने पर्यटक स्थल पर विशेष सतर्कता बरतते हुए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। वहीं, फेक न्यूज़ पर नियंत्रण के लिए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने जिला नियंत्रण कक्ष को सुचारू रूप से संचालन करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे साइबर कैफे का भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियां न हो सके। यूएपीए के तहत खतरनाक क्रिमिनल जो जेल में बंद है या बेल पर बाहर हैं उनके गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया।