देश के भविष्य हैं छात्र-छात्रा इनको सम्मान मिलना गर्व की बात है-जीवन कुमार
हमारे देश के छात्र-छात्रा देश के भविष्य हैं, इनके विकास के लिये शिक्षक काफी अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं। शिक्षकों को भी सरकार की तरफ से बहुत सी योजनाओं को चलाया जा रहा है, उन्हें भी सम्मान मिले इस पर भी काम किया जा रहा है। उक्त बातें एमएलसी जीवन कुमार ने हरिजी हाता स्थित सीपीएस हाईस्कूल के परिसर में आयोजित छात्र सम्मान समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही।

नगर के हरिजी हाता स्थित सीपीएस हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं में सम्मान समारोह का हुआ था आयोजन
केटी न्यूज/डुमरांव
हमारे देश के छात्र-छात्रा देश के भविष्य हैं, इनके विकास के लिये शिक्षक काफी अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं। शिक्षकों को भी सरकार की तरफ से बहुत सी योजनाओं को चलाया जा रहा है, उन्हें भी सम्मान मिले इस पर भी काम किया जा रहा है। उक्त बातें एमएलसी जीवन कुमार ने हरिजी हाता स्थित सीपीएस हाईस्कूल के परिसर में आयोजित छात्र सम्मान समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि इस स्कूल पीएम श्री का दर्जा मिला हुआ है, काफी सराहनीय है। स्कूल के हेडमास्टर ने बताया की हमारे स्कूल में मिशन 5 हंड्रेड चलाया जा रहा है, हम चाहेंगे की इस तरह का कार्यक्रम राज्य के हर स्कूल में चलाया जाए। इस अवसर पर हेडमास्टर डा. अशफाक ने कहा की बिहार का टॉपर इस स्कूल का स्टूडेंट बने यह मेरा लक्ष्य है, जिसे अगले साल पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया बिहार बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है, इसमें छात्र-छात्रा के अलावे अभिभावकों की अहम भूमिका हो सकती है।
उन्होंने कहा की मिशन निखार कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसे काफी सराहा जा रहा है। इस योजना से जुड़कर छात्र-छात्रा राज्य का नाम तो रौशन कर ही रहे हैं, देश के विकास में भी इनकी भूमिका हर क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। सीबीएसी में बच्चे 90 प्रतिशत से उपर मार्क्स ला रहे हैं, सरकारी स्कूल के बच्चे भी उनसे कम नहीं रहे ऐसी पढ़ाई स्कूल में विकसित की जा रही है।
छात्रों के हर क्षेत्र में विकास हो शिक्षक का दायित्व बनता है, जिसे वे पूरा भी कर रहे हैं, अभिभावक का भी इस दिशा में बहुत ही जिम्मेवारी होती है, जिसे उन्हें भी निभाना होगा। बिहार सरकार ने नौकरी का खजाना खोल रखा है, अब बेरोजगार युवक किस विभाग में जाए, सोंचने लगे हैं। सरकार पुलिस तंत्र को भी मजबूत करना चाहती है, इस पर काम भी किया जा रहा है।
पुलिस में भर्ती होने वाले नौजवानों के लिये बहाली के लिये रिक्त पदों को निकाला गया है, जिस पर सभी तैयारी कर रहे हैं। मंच संचालन राजन कुमार व कुमारी रवि रंजन ने किया। मौके पर डीके कॉलेज के प्राचार्य डा. राजू मोची, राज हाईस्कूल के प्राचार्य अनुराग मिश्रा भी मौजूद रहे।