43 डिग्री पहुंचा बक्सर का तापमान, आंधी की तरह चली लू, जन जीवन अस्त व्यस्त

बक्सर में बुधवार को तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया, पूरे दिन आंधी की तरह चली गर्म पछिया हवा से जिले में लू की स्थिति उत्पन्न हो गई। तेज रफ्तार गर्म हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

43 डिग्री पहुंचा बक्सर का तापमान, आंधी की तरह चली लू, जन जीवन अस्त व्यस्त

- पूरे दिन घरों में दुबके रहे लोग, लू के चपेट में आ बीमार होने की बनी आशंका

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में बुधवार को तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया, पूरे दिन आंधी की तरह चली गर्म पछिया हवा से जिले में लू की स्थिति उत्पन्न हो गई। तेज रफ्तार गर्म हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

इसका असर बाजार से लेकर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक जगहों पर भी देखा गया। पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, शाम में बाजार की रौनक लौटी तथा सूर्य अस्त होने के बाद लोग अपने जरूरी कामों को निपटाने के लिए घरों से बाहर निकले।

बुधवार को मौसम का तेवर देख लोग सहम गए है। आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिससे लोअग परेशान हो गए है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गर्मी की वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। कई लोगों ने गर्मी से बचाव के लिए घरों में ही रहने का फैसला किया। जिस कारण पूरे दिन सड़के वीरान रही। लग्न का सीजन होने के बावजूद बाजार में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। मौसम के इस कदर तल्ख होने से आदमी के साथ ही पशु-पक्षी भी परेशान हो गए है।

सुबह से ही शुरू हो गई थी लू

बुधवार को सुबह से ही लू शुरू हो गई थी। आलम यह था कि सुबह नौ बजे के बाद सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया था। लोग बहुत कम ही सड़क पर दिखाई पड़ रहे थे। जो दिखाई पड़ रहे थे वे अपने चेहरे को पूरी तरह से ढंके हुए थे। बावूजद उन्हें लू के थपेड़ो से बेजार होना पड़ रहा था।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। इसलिए, लोगों को अभी और सावधानी बरतनी होगी। बताया जा रहा है कि अभी तापमान और बढ़ेगा तथा इस वर्ष लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग इसकी चेतावनी जारी कर चुका है।

बच्चे व बुजुर्गों को बरतनी होगी सावधानी

मौसम के इस तल्ख तेवर तथा आंधी की तरह चल रही लू से बच्चें, बुजुर्ग तथा मरीजों को सबसे अधिक खतरा बना हुआ है। डुमरांव के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शैलेश श्रीवास्वत ने बताया कि बुधवार को जिस तरह से तापमान में वृद्धि हुई तथा तेज रफ्तार में लू चली, उससे बच्चें, बुजुर्ग तथा मरीजों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। वहीं, सामान्य व्यक्ति भी लू की चपेट में आ बीमार पड़ सकते है। डॉ. शैलेश ने लोगों से अपील किया है कि बहुत जरूरी होने पर ही दोपहर में घर से निकले तथा इस दौरान शरीर को ढंकना तथा तरल पदार्थों का सेवन जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि लू से बचाव के लिए हमें कई सावधानियां बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि हमे ताजा भोजन करना चाहिए तथा भोजन में अधिक से अधिक तरल पदार्थों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि खाली पेट लू लगने की अधिक संभावना रहती है। भोजन में तरल पदार्थों के अलावे सत्तू, नींबू, प्याज, हरी मिर्च, पुदीना आदि का उपयोग भी लू से बचाव में कारगर साबित होगा।

रेलवे स्टेशन पर पेयजल के लिए परेशान रहे यात्री

बुधवार को बक्सर तथा डुमरांव रेलवे स्टेशनों पर यात्री पेयजल के लिए काफी परेशान हुए। तेज धूप व लू के बीच यात्रियों के हलक बार-बार सूख रहे थे। इस दौरान यात्री प्यास बुझाने के लिए स्टेशन पर लगे नलके के पास जा रहे थे, लेकिन उसका पानी गर्म आ रहा था।

जिस कारण प्यास बुझाना मुश्किल साबित हो रहा था। हालांकि, आर्थिक रूप से संपन्न यात्री रेलवे स्टेशन पर स्थित दुकानों से शीतल पेय या कोल्ड ड्रिंक्स खरीद प्यास बुझा रहे थे, लेकिन गरीब तबके के लोगों के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं था।