जाम से जूझते रहे परीक्षार्थी, पैदल ही पहुंचे परीक्षा केंद्र
- मुख्य सड़क पर रेंगते रहे वाहन, पैदल भी गुजरना हुआ मुश्किलरू
केटी न्यूज/डुमरांव
लग्न के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होते ही शहर की मुख्य सड़के जाम से कहारने लगी है। मंगलवार को परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों के वाहन से स्थानीय शहर के कई सड़को पर महाजाम का नजारा लगा रहा। परीक्षार्थी जाम से निकलकर पैदल ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। मुख्य सड़क पर जाम के कारण वाहन घंटो तक रेंगते रहे। ऐसी हालत में पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया। डुमरांव में जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा कही भी पुलिस बल की तैनाती नही की गयी थी।
सड़क किनारे वाहनो के खड़े होने से सड़क वन वे हो गया था। बताया जाता है कि शहर के अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी रिजर्व वाहनो के साथ पहुंचे थे, जो परीक्षा के बाद अपने घर जाने के लिए निकले कि सड़कों पर जाम में घंटो फंसे रहे। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे दुकानें लगाये जाने से वाहनो के आवागमन में परेशानी होती है।
इसके साथ ही ऑटो और बाइक जहां-तहां खड़े रहने से जाम लग जाता है। प्रशासन ऐसी हालत में सड़क पर दिखाई नहीं देती जिस वजह से आम राहगीरों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्रा सलोनी, स्नेहा, रागिनी, खुशबू, आकांशा ने बताया कि सड़कों पर वाहनो की
लंबी कतारों से घंटो सड़क किनारे खड़ा रहना पड़ा। वहीं पैदल गुजरने वाले राहगीर मनोज, कल्लू, कृष्णा, राजकुमार ने बताया कि मुख्य सड़क से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है। आये दिन जाम से सड़क को पार करना मुश्किल हो जाता है।