सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौदा, मौक़े पर मौत

सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौदा, मौक़े पर मौत

केटी न्यूज/औरंगाबा

एनएच - 19 पर शहर से सटे कामा बिगहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने पैदल सड़क पार कर रही एक 50 वर्षीय महिला को रौंद दिया जिसमें घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार के सुबह की है। मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिहर बिगहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी लालती देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशितों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया।

इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की भीषण जाम लग गई। इस दौरान पूरी तरह आवागमन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार लालती देवी किसी काम से बाजार गई थी और वापस घर वापस लौट रही थी। इसी क्रम में कामा बिगहा मोड़ पर हादसा हो गई। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस व मृतका के परिजनों को दी गई।

सूचना के बाद मृतिका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे। वहीं आक्रोशितों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर एनएच -19 जाम कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने स्तर से काफ़ी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद जाम सामान्य हुआ।

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। पता चला कि मृतका के एक बेटा व दो बेटी है। मृतका के पति सुरेंद्र यादव मानसिक रूप से बीमार रहते हैं। घर की पूरी जिम्मेवारी मृतका के ऊपर ही थी। एक बेटी की शादी हो चुकी है।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसर हुआ हैं। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।