प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव ने भाजपा नेताओं संग जनहित के मुद्दों पर की चर्चा
मऊ । जनपद के नए प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव का आगमन पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर हुआ। प्रभारी मंत्री ने यहां भाजपा नेताओं के साथ परिचयात्मक बैठक की और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ । जनपद के नए प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव का आगमन पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर हुआ। प्रभारी मंत्री ने यहां भाजपा नेताओं के साथ परिचयात्मक बैठक की और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की जोड़ी ने जनहित योजनाओं को जिस तेजी से धरातल पर लागू किया है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
भाजपा सरकार राष्ट्रवाद, धर्म, संस्कृति और लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है। हमें अपनी सरकार का समर्थन पूरे जोश के साथ बनाए रखना है। विपक्षी नेता वोट की राजनीति के लिए देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे।
भारत की प्रगति आज दुनिया भर में चर्चा का विषय है। हमारी सरकार मंदिर, अस्पताल, सड़क और निवेश लाकर नए रोजगार के अवसर दे रही है। लोग भाजपा सरकार के रहते भयमुक्त जीवन जी रहे हैं और व्यापारी निश्चिंत होकर व्यापार कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, विधायक रामविलास चौहान, मनोज राय, सुनील कुमार गुप्ता, अखिलेश तिवारी, राकेश मिश्र, रामाश्रय मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।